मनिष यादव सासंद प्रतिनिधि नियुक्त स्थानीय लोगों ने दी बधाई…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…..✍️
सूरजपुर :- सरगुजा सासंद चिंतामणी महाराज ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है इसी क्रम में विकासखंड भैयाथान अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल बड़सरा के लिऐ मनिष यादव को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है वे सांसद चिंतामणी महाराज के अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे ।

आपको बता दें कि मनिष यादव छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिश्नामपुर से जुड़कर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं राजनिति मे उनके सक्रियता को ध्यान मे रखते हुऐ सरगुजा सासंद ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगते ही श्री यादव को बधाई देने सिलसिला लगातार जारी है । वहीं नये दायित्व सौपे जाने पर मनिष यादव ने सासंद चिंतामणी महाराज सहित स्थानीय लोगों के प्रति आभार जताया है ।
