Headlines

आदतन अपराधी 6 माह के लिऐ जिलाबदर कलेक्टर ने जारी किया आदेश….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- अवैध कार्यो सहित आदतन अपराधिक गतिविधि में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस के द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण सूरजपुर पुलिस ने एक आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर की अनुशंसा की थी जिस पर कलेक्टर सूरजपुर ने आदतन अपराधी को 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर का आदेश जारी किया है।

जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों एवं आदतन आरोपियों पर सतत निगरानी रखी जा रही हैं और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के अनुशंसा पर कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन ने जिले के आदतन अपराधी सत्येन्द्र कुमार राय उर्फ सत्येन्द्र तिवारी उर्फ मोनू पिता रामप्यारे उम्र 37 वर्ष निवासी नगर पंचायत प्रेमनगर, थाना प्रेमनगर के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 के तहत दाण्डिक प्रकरण में पारित आदेश के अनुसार आदतन अपराधी सत्येन्द्र कुमार राय उर्फ सत्येन्द्र तिवारी उर्फ मोनू को 10 जून 2025 से जिला सूरजपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ), सिंगरौली (मध्यप्रदेश) जिला क्षेत्र से 6 माह की अवधि के लिए बाहर चले जाने और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्व अनुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने, आदेश का पालन न करने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
आदतन अपराधी सत्येन्द्र कुमार राय उर्फ सत्येन्द्र तिवारी उर्फ मोनू के विरूद्व कुल 09 प्रकरण जिनमें 3 मारपीट गाली-गलौज, एसटीएससी एक्ट सहित शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवा को अभित्रास करना एवं मेडिकल प्रो. एक्ट के तहत, एक अपराध उद्दीपन सहित एसटीएससी एक्ट एवं 05 बार परिशांति कायम रखने प्रतिबंधक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top