तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने स्कुटी सवार को कुचला 10 वर्षीय मासुम की मौत माँ घायल लोगों मे आक्रोश…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर कपसरा गांव के पास बीते बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने स्कूटी सवार एक 10 वर्षीय मासूम और उसकी मां को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
