Headlines

वाहन से मवेशियों को बुचड़खाना ले जाने की तैयारी करते तीन तस्कर गिरफ्तार एक फरार…

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले की बसदेई पुलिस चौकी ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। आज सुबह करीब 10:00 बजे लोधिमा चौक पर पुलिस ने एक स्वराज माजदा वाहन (यूपी 64 बीटी 1334) को रोका, जिसमें 21 मवेशी, जिनमें 14 भैंस, 6 भैंसा और 1 पाड़िया शामिल थे, अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। इन मवेशियों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस टीम हर मोर्चे पर सक्रिय हैं,

इसी कड़ी में बसदेई पुलिस चौकी टीम को सूचना मिली की प्रतापपुर की तरफ से तस्कर मवेशियों को कानपुर के बूचड़खाने ले जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसदेई चौकी प्रभारी मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वाहन को पकड़ लिया। इस दरम्यान सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी बतौर रहीम, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी जियावन, सिंगरौली, (मध्यप्रदेश) वहीं दूसरा आरोपी तनवीर आलम उम्र करीब 34 वर्ष तीसरे आरोपी बतौर खालिद हुसैन, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी गिधेर, सिंगरौली, (मध्यप्रदेश) वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी मकसूद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बहरहाल सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में कानून – व्यवस्था को और मजबूत करने का भी संदेश देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top