करंट लगने से टेंट कर्मचारी की मौत…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा मे आयोजित समाधान शिविर मे करंट लगने से एक टेंट कर्मचारी की मौत हो गई है ।
आननफानन मे कर्मचारी को स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया जहा महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी पहुंची ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्रीपारा मे सुशासन तिहार के तहत राज्य सरकार की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया गया था जहा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे वहीं बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी अपनी – अपनी शिकायत लेकर गये थे ।

साथ ही महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उसी कार्यक्रम मे शामिल होने वाली थीं उसी दौरान टेंट कर्मचारी को करंट लग गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंट मालिक के लापरवाही से यह हादसा हुआ है । क्योंकि बिजली चोरी कर उसने टेंट मे कनेक्शन दिया था । बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के बाद समाधान शिविर को स्थगित कर दिया गया ।
अस्पताल मे मृतक के परिजनों से मिलने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पहुंची उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की ।
