विद्युत समस्याओं को लेकर जिप सदस्य के नेतृत्व में एई से मिले बड़सरा के ग्रामीण एई ने कहा एक सप्ताह के भीतर शुरु हो जायेगी विद्युत आपूर्ति…
CG Samachar 24.in
संचालक – दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा में लम्बे समय से विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अब प्रशासन से समाधान की गुहार लगाई है आज शुक्रवार को बड़सरा के पतेरापारा, पटना रोड साहू पारा और यादव पारा के दर्जनों ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एई ) विवेक पैकरा से कार्यालय में मिले और ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति शीघ्र प्रारंभ करने की माँग की।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके मोहल्लों में ट्रांसफॉर्मर तो पूर्व में ही लगाए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक उन ट्रांसफॉर्मरों से बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है। इस कारण घरों में अंधेरा पसरा हुआ है, बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे, और गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। एई विवेक पैकरा ने पूरी स्थिति की जानकारी लेने के बाद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी और सभी प्रभावित इलाकों में बिजली पहुँचेगी। इस जनहित मुद्दे को लेकर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह के साथ विनय जायसवाल (सोनू), रक्षेन्द्र प्रताप सिंह, रामलाल कुर्रे ( पंच) सूरज सिंह (पंच) लक्ष्मण साहू , रूप नारायण यादव, मैन प्रसाद साहू , विनोद साहू , लुकेश साहू समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

वहीं जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह ने एई से आग्रह किया कि ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं में बिजली सबसे अहम है और इसे लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने एई के सकारात्मक रुख और आश्वासन पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि तय समय सीमा में उन्हें बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही, यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
