Headlines

दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ श्री राम चरित मानस गायन वादन महासम्मेलन विभिन्न मंडलियाँ दे रहे अपनी – अपनी प्रस्तुति….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- श्रीराम जन्मोत्सव व हिंदू नववर्ष के अवसर पर झंडा वाला श्रीराम चरित मानस गायन वादन सम्मेलन का आयोजन विकासखंड भैयाथान के बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में बीते 31 मार्च रविवार से प्रारंभ हुआ है यह तीन दिनों तक चलेगा। इस सम्मेलन में शामिल होने 91 मंडलियों ने पंजीयन कराया है। श्रीरामचरित मानस गायन, वादन सम्मेलन का शुभारंभ सोनू जायसवाल, रामू गोस्वामी, रामाशंकर यादव, जगनारायण सिंह सरपंच, सुशील साहू एवं झंडा वाला समिति के केंद्रीय सदस्यों व आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। चंदन, बैच व श्रीफल भेंटकर निर्णायक व अतिथियों का स्वागत किया गया।

प्रथम दिवस भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू व रमेश यादव समापन तक रहकर राम कथा का रसपान किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने किया। इस सम्मेलन में प्रथम दिवस पर 31 मंडलियों में से 21 मंडलियों ने प्रस्तुति दी। इन्हें स्मृति चिन्ह श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम स्थल से विदा किया गया।

प्रमुख निर्णायक मानस प्रश्न हेतु परमेश्वर कुशवाहा और प्रासंगिक प्रश्न हेतु केके साहू हैं। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय झण्डा समिति के पदाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, विजय यादव, कांशी राम अग्रवाल, वंश गोपाल कुशवाहा, ओम प्रकाश कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, खेल सिंह, संतोष जायसवाल, सुनील कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top