Headlines

दोना , पत्तल उद्योग लगाने के नाम पर फर्जी तरिके से लोन की राशि आहरित , एसडीएम से शिकायत कार्रवाई की मांग….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता..✍️

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम चोपन निवासी दो दर्जन महिलाओं ने खातों से बिना जानकारी के ऋण निकाले जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं ने अनुविभागीय को लिखित आवेदन सौंपकर आरोप लगाया है कि उनके नाम पर बैंक से 42-42 हजार रुपये का ऋण फर्जी तरीके से स्वीकृत कर राशि आहरित की गई, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदिकागण ग्राम चोपन की मूल निवासी हैं, जबकि अनावेदिका भी उसी ग्राम की निवासी है और महिला समूहों की सीआरपी (बैंक सखी) के रूप में कार्यरत रही है। आरोप है कि अनावेदिका ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं को भ्रमित कर उनके नाम से स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड शाखा बैकुंठपुर, जिला कोरिया में खाते खुलवाए और 7 दिसंबर 2023 को खातों से 42-42 हजार रुपये की ऋण राशि निकाल ली।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि न तो उन्हें ऋण स्वीकृति की जानकारी दी गई और न ही किसी प्रकार के दस्तावेजों पर उनकी सहमति ली गई। बाद में उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्री-लिटिगेशन नोटिस प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें इस फर्जी ऋण की जानकारी हुई।
आवेदन में यह भी बताया गया है कि प्रकरण क्रमांक 134430/2025 सहित कई मामलों में बिना सूचना के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ितों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने मांग की है कि संबंधित बैंक, समूह संचालन से जुड़े जिम्मेदार व्यक्तियों एवं विभागों अनावेदिका की भूमिका की जांच कर उनके खातों से निकाली गई राशि वापस दिलाई जाए, ताकि गरीब और अशिक्षित महिलाओं को न्याय मिल सके।

स्टांप पेपर में किया गया लिखित अनुबंध :- प्रथम पक्ष राजेश्वरी पति रामनारायण कुशवाहा निवासी चोपन,नीलकमल निवासी बैकुण्ठपुर,सुनील साहू निवासी बैकुण्ठपुर व ग्राम चोपन की 70 महिलाओं की राशि को पटाने का अनुबंध स्टाम्प पेपर में दिनांक 10अगस्त 2024 को लिखित रूप से किया है।अनुबंध पत्र में लिखा है कि दोना पत्तल बनाने के नाम से ग्राम चोपन के लगभग 70-75 लोगो का लोन है जो कि स्पन्दना बैंक के ब्रांच मैनेजर दिलकश कादरी के द्वारा महिलाओं के नाम से लोन 42- 42 हजार रूपये का लोन निकाल कर आहरण कर लिया है। लोन की जानकरी किसी भी महिला को नहीं है. प्रथम पक्ष गण के द्वारा महिलाओं का दोना पत्तल के समुह में काम करने के लिए दस्तावेज लिया गया था एवं लोन पटाने की जिम्मेदारी प्रथम पक्षगण ले रहे है लोन की राशि ज्यादा होने के कारण किश्त बाई किश्त ऋण की राशि प्रथमपक्ष गण के द्वारा जमा किया जावेगा और द्वितीय पक्षगण के खाते में ओडी नहीं लगना चाहिए और द्वितीय पक्षगण के खाते में ओडी लगता है तो द्वितीय पक्षगण प्रथम पक्षगण के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने को स्वतंत्र होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top