Headlines

युवाओं ने धान खरीदी की अंतिम तिथि को 15 फरवरी तक करने के लिए सौंपा ज्ञापन….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- राज्य में धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होनी थी,लेकिन सहकारी समिति के सदस्यों की हड़ताल के कारण अधिकांश समितियों में खरीदी कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका। कई समितियों में देर से खरीदी प्रारंभ होने के चलते युवाओं ने धान खरीदी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी करने की मांग की है।

इसके साथ ही किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने कई अन्य मांगें भी रखी ।
किसानों को बैंकों में प्रति सप्ताह एक दिन में 20 हजार रुपए आहरण की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया जाए।

जिला सहकारी बैंक शाखाओं के पास अलग से एटीएम (ATM) की स्थापना की जाए।
जो किसान एटीएम (ATM) उपयोग करने में सक्षम नहीं हैं,उन्हें बैंक से राशि आहरण हेतु अलग से प्राथमिकता दी जाए।

समितियों में माइक्रो एटीएम (ATM) की आहरण सीमा बढ़ाई जाए और उसके संचालन हेतु पृथक कर्मचारी की व्यवस्था की जाए।
इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पैकरा,संभाग संरक्षक कृष्णा नारायण चेरवा,संभाग उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद सिंह मरकाम,सदस्य गौरीशंकर सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू सोनवानी,संदीप कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा, सुरेश सिंह,कमलकांत सिंह, राजेंद्र पैकरा, मनीष,धनी एवं आलोक सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top