शराबी बेटे ने मचाया उत्पात – गड़ासा दिखाकर माँ को दी पुरे परिवार को जान से मार देने की धमकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रगदा में शराब के नशे में चूर बेटे कामेश्वर यादव ने अपनी मां भगवती यादव और पूरे परिवार को गडासा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मां की शिकायत पर बसदेई पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, भगवती यादव ने शिकायत दर्ज कराया कि कामेश्वर आए दिन शराब पीकर घर में उत्पात मचाता है। 9 सितंबर को सुबह 9:30 बजे वह नशे में गडासा लहराते हुए सड़क पर आया और चिल्लाया, “पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।” पीड़ित ने हिम्मत दिखाकर गडासा छीना और बसदेई चौकी में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने कामेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

