चार दिनों से लापता बालिका का पेड़ के डगाल पर लटका मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केतका जंगल में बीते रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब चार दिनों से लापता एक नाबालिग बालिका का शव पेड़ की डंगाल पर फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका दशहरा की रात से घर से लापता थी। परिजन लगातार उसकी खोजबीन में लगे हुए थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। रविवार दोपहर केतका जंगल के परसा नाला के पास एक चरवाहे ने पेड़ पर शव को लटकते देखा। उसने तत्काल गांव वालों और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची। शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कारर्वाई की गई। शव की पहचान लापता नाबालिग के रूप में हुई। बेटी को इस हालत में देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कारर्वाई की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
