1 किलो 595 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार लटोरी पुलिस ने की कार्रवाई….
CG Samachar24. in
संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- लटोरी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महेशपुर गांव के एक किराना दुकानदार को 1 किलो 595 ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा। आरोपी भइयालाल चौधरी उर्फ लउवा अपनी दुकान की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेच रहा था। इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की दुकान पर छापा मारा। तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, कुंदलाल राजवाड़े, मनोज सिरदार, दिलेश्वर सिंह, महिला आरक्षक मालती एक्का और सुनीता सोनपाकर की अहम भूमिका रही। कुलमिलाकर लटोरी पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है ।
