Headlines

पितृ विसर्जन पर आज भव्य करमा नृत्य प्रतियोगिता…..

मसिरा मे प्रत्येक वर्ष होता है करमा नृत्य प्रतियोगिता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन रहता है मौजूद….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत मसिरा के तेंदुडांड खेल ग्राउंड में आज शाम 4 : 00 बजे से पितृपक्ष विसर्जन के अवसर पर भव्य सार्वजनिक करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। नव युवक सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति मसिरा द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव में आसपास के क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने कर्मा नृत्य के लिए पंजीयन कराया है। प्रतियोगिता में पूजा, पोशाक, अनुशासन, नृत्यकला, भाषा की शुद्धता, आत्मस्फूर्ति, गायन-वादन, प्रश्नोत्तरी और योग्यता जैसे मानकों पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन होगा। विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये, द्वितीय 5000 रुपये, तृतीय 3000 रुपये और सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये निर्धारित किया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णदेव कांशी, संरक्षक देवनारायण बैगा, हरीमन यादव, कोषाध्यक्ष रामपति गायन, सचिव देवांगन, जनपद शशीलता, सरपंच बुधराम सिंह, पंचायत सचिव राधे तिवारी, हेम सिंह, देव देवागन सहित ग्रामवासियों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और करमा प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top