13 वर्ष से लापता युवक को पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद…..
CG Samachar24.in
संचालक :-दीपक गुप्ता…✍️
सूरजपुर :- सूरजपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए 13 साल पहले लापता हुए बालक को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। वर्ष 2012 में घर से घूमने निकला 15 वर्षीय बालक, जो अब 26 साल का युवक है, आखिरकार अपने परिवार से मिल पाया। इस सफलता ने पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया है।थाना ओड़गी में 9 अगस्त 2017 को दर्ज शिकायत के अनुसार, एक पिता ने बताया था कि उनका 15 वर्षीय बेटा 2012 में बिना बताए घर से चला गया था। इस पर पुलिस ने धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदा और अपहरण के मामलों को प्राथमिकता देते हुए नई तकनीकों का सहारा लिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस ने लगातार खोजबीन जारी रखी।

सूचना मिली कि अपहृत बालक दिल्ली में है। पुलिस टीम ने तत्काल बालक के पिता को साथ लिया और दिल्ली के रजौली गार्डन इलाके में गहन तलाश के बाद उसे मजदूरी करते हुए बरामद किया। पूछताछ में युवक ने बताया कि 2012 में वह घूमने के लिए घर से निकला था और दिल्ली पहुंचकर यहीं मजदूरी करने लगा।16 सितंबर 2025 को पुलिस ने युवक को सकुशल ओड़गी लाकर परिजनों को सौंप दिया। परिवार के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने सूरजपुर पुलिस का हृदय से आभार जताया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी फर्दीनंद कुजूर, एएसआई अमरेश सिंह और सैनिक उमेश्वर दुबे की अहम भूमिका रही।

