गणेश पंडाल मे रामायण और गायन भजन कीर्तन से गांव हुआ भक्तिमय ग्रामीण धार्मिक आयोजन मे हुऐ शामिल….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️
सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पीपल चौक पर स्थापित गणेश पंडाल में भक्ति का पूजा-अर्चना अनंत चतुर्दशी तक श्रद्धापूर्वक जारी रहेगी। बीती रात महिलाओं ने भजन-कीर्तन और रामायण गायन-वादन से वातावरण को भक्तिमय कर दिया ।
गणेश पंडाल समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने किया। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति को मजबूत करने वाला आयोजन है। सीमित संसाधनों में 11 दिन तक पूजन ग्रामीणों की भक्ति का प्रतीक है।

कार्यक्रम मे विजय यादव , रोशन यादव, रामनारायण कुशवाहा, कुशवाहा, दीपक , वंशगोपाल कुशवाहा, राजू, अनीता, सावित्री, दीप कुमारी, बॉबी कुशवाहा, लता कुशवाहा, दीपिका कुशवाहा, राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह – शाम आरती, सामूहिक पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें

