Headlines

चोरी के तीन आरोपियों को ओड़गी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के सामान बरामद….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर:- ओड़़गी थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह को धर दबोचते हुए तीन बड़ी चोरियों का सनसनीखेज खुलासा किया है। एक नाबालिग सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, नकदी और अन्य सामान जब्त कर लिया। मामले में डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर तेजी से एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में सारी सच्चाई उगलवाई।पहला मामला ग्राम खर्रा के लोकेन्द्र गुर्जर का है, जिन्होंने 30 अगस्त की रात अपनी आटा चक्की बंद कर घर लौटे थे। सुबह लौटने पर देखा कि ताला तोड़कर अंदर रखे 80 किलो चावल और ग्राइंडर मशीन गायब हो चुकी थी। दूसरी वारदात में खर्रा के ही रामनारायण उर्फ ललन की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया। 19 अगस्त की रात भजन में गए रामनारायण लौटे तो दुकान का सामान बिखरा मिला और 35 हजार रुपये की नकदी गायब थी। तीसरी चोरी ओड़गी के सोनू राम पाल की मोटरसाइकिल की थी, जिसे 28 अगस्त की रात घर के बाहर लॉक कर रखा था, लेकिन सुबह गाड़ी गायब मिली।पुलिस ने तीनों मामलों में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर की टीम ने संदिग्धों को घेरा। पूछताछ में सुनील सिंह (20 वर्ष) अंकित सिंह (21 वर्ष ) और बाबुलाल राजवाड़े ( 27वर्ष ) तीनों खर्रा के रहने वाले ने अपराध कबूल लिया। इनके निशानदेही पर 80 किलो चावल, ग्राइंडर मशीन, 14,100 रुपये नकदी और चोरी के पैसे से खरीदा मोबाइल बरामद हुआ। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।मोटरसाइकिल चोरी में मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग को दबोचा गया, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके बताए स्थान से हीरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो और एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक उदय सिंह, रामाधीन श्यामले, आरक्षक नीरज सिंह, भोला राजवाड़े, हेमन्त सिंह और निर्मल राजवाड़े की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके में चोरों के मनोबल को तोड़ेगी और सुरक्षा को मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top