Headlines

सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या राममय हुआ रेलवे स्टेशन….

CG Samachar 24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

अंबिकापुर / सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार की दिल छू लेने वाली ‘रामलला दर्शन योजना’ ने सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की पावन धरती पर रामलला और काशी विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य दिलाया। हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना से लेकर सरयू तट पर भव्य आरती तक, हर पल भक्ति की लहरें उमड़ पड़ीं। रेलवे स्टेशन पर ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा माहौल राममय हो गया ।

राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद है  हर नागरिक को तीर्थयात्रा आसान और सस्ती बनाना। श्रद्धालुओं को मुफ्त रेल यात्रा, स्वादिष्ट भोजन और आरामदायक ठहरने की सुविधा मिली। यात्रा पर निकले भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। एक श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी सिर्फ प्रदेश के नेता नहीं, बल्कि श्रवणकुमार की तरह बुजुर्गों और भक्तों की सेवा कर रहे हैं। हमें रामलला के दर्शन का यह मौका देकर उन्होंने जीवन धन्य कर दिया ।

योजना के तहत सूरजपुर जिले से सबसे ज्यादा 147 श्रद्धालु शामिल हुए, जबकि प्रेमनगर से 23, रामानुजनगर से 18, भैयाथान से 17, सूरजपुर से 45, ओडगी से 16 और प्रतापपुर से 28 भक्तों ने यात्रा की। पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की पुख्ता व्यवस्था की गई। रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी खुद मौजूद रहकर हर चीज का जायजा लेते नजर आए।यह योजना न सिर्फ आस्था को मजबूत कर रही है, बल्कि हजारों परिवारों में खुशियां बांट रही है। सरगुजा के भक्तों की यह यात्रा साबित करती है कि सरकार की योजनाएं अब सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत में उतर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top