Headlines

शासकीय महाविद्यालय भैयाथान मे रोजगार मेला आज युवाओं को मिलेगा अवसर….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- युवाओं के लिए करियर की नई उड़ान! शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में आज, 25 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन। नामी कंपनियों के प्रतिनिधि चुनेंगे योग्य उम्मीदवार, मिलेगी 16,000 से 25,000 रुपये तक की मासिक सैलरी मिलेगी इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य सी बी मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान छात्र, पासआउट विद्यार्थी और बेरोजगार युवा सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं से उच्चतम योग्यता की अंकसूची लाना अनिवार्य है वर्तमान छात्र गणवेश में, अन्य शालीन परिधान में पहुंचें। प्राचार्य ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। बहरहाल यह कैंप बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का शानदार अवसर है, समय पर पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top