आंधी-तूफान का तांडव – दर्जनों घर तबाह, सैकड़ों पेड़ धराशायी, मवेशियों की मौत…
सैकड़ों पेड़-पौधे जड़ों समेत उखड़े दर्जनों घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त…..
सविता राजवाड़े का पूरा घर गिरा
6 बकरे व 3 बकरियों की मौत…
बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प….
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता…..✍️
सूरजपुर :- जिले के भटगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौधी में बीते मंगलवार की देर रात आई तेज आंधी-तूफान और मुसलधार बारिश ने कहर बरपाया। रात करीब 11:00 बजे शुरू हुए तूफान ने देखते ही देखते पूरे गांव को तहस-नहस कर दिया। सैकड़ों फलदार व छायादार वृक्ष जड़ों समेत उखड़ गए, जबकि दर्जनों घरों की छतें उड़ गईं या ढह गईं।
सबसे अधिक नुकसान सविता राजवाड़े के घर को हुआ, जो पूरी तरह गिर गया। इस हादसे में उनके छह बकरे और तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंडल राजवाड़े, दिनेश बरगाह, ओमप्रकाश बरगाह, रामअवधार, रामस्वरूप, रामकेशवर, सरस्वती सिंह, सतैन्द सिंह, रमेश राजवाड़े, कलेश्वरी, सुरेश राजवाड़े, हजारू पनिका, अनिल पाटले, सुवमती, उमती और सुरेश पाटले के घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जो अब रहने लायक नहीं बचे।

आंधी-तूफान से मुख्य मार्ग से लेकर बस्ती तक बिजली के खंभे और तार टूटकर जमीन पर गिर गए, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।
घटना की सूचना पर बुधवार सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, तहसीलदार शिव प्रसाद राठीया, पटवारी नरेंद्र बखला, थाना प्रभारी सरफराज फिरदोसी, उपसरपंच दिनेश सिंह, सरपंच विनोद बखला, जनपद सदस्य रामकुमार सैनी समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

