Headlines

नवजीवन अभियान के तहत झिलमिली पुलिस द्वारा आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम….

CG Samachar24.in

संचालक :- दीपक गुप्ता….✍️

सूरजपुर :- बीते दिनांक 8 अगस्त 2025 को थाना झिलमिली पुलिस द्वारा नवजीवन अभियान के तहत उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना झिलमिली पुलिस द्वारा ‘नशे को ना जिंदगी को हां’ की थीम पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें सुंदरपुर, करंजी, भैयाथान और कसकेला की टीम शामिल हुई, फाइनल मैच में कसकेला की टीम ने भैयाथान की टीम को 4 – 0 से हराया ।

मैच में विशिष्ट रूप से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओड़गी राजेश जोशी, थाना झिलमिली की पुलिस टीम, शासकीय विद्यालय भैयाथान के शिक्षक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण पत्रकार गण, शिक्षक, स्कूली छात्र एवं खेल प्रेमी दर्शन सम्मिलित हुए, कार्यक्रम समाप्ति पश्चात अपने उद्बोधन में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा उपस्थित खिलाड़ी एवं युवाओं को भारत का भविष्य बताते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की गई।

उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत उपस्थित खिलाड़ी एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा न करने यातायात नियमों का पालन करने, साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की समझाइए दी गई, जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा आज का युवा कल का भविष्य बताते हुए जीवन में किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन का होना आवश्यक है, बताते हुए युवाओं को नशा न करने की सलाह दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top