14 अगस्त को सूरजपुर में कुश जयंती का भव्य आयोजन….
कुशवाहा समाज की एकता और संस्कृति के प्रतीक भगवान कुश की जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर…
CG Samachar 24.in
संचालक :- दीपक गुप्ता….
सूरजपुर / भैयाथान :- कुशवाहा समाज द्वारा भगवान कुश की जयंती इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से 14 अगस्त को सूरजपुर स्थित हीरालाल साधुराम सेवा कुंज में मनाई जाएगी। कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच व कोइरी कुशवाहा समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। अभी तक 10 से 12 गांवों में बैठकें संपन्न हो चुकी हैं, और इसी कड़ी में विकासखंड भैयाथान के ग्राम करौंदामुड़ा में भी बैठक का आयोजन किया गया।

करौंदामुड़ा बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने समारोह की रुपरेखा तय की और सभी समाजजनों से प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर सपरिवार उपस्थित रहने की अपील की। कार्यक्रम में भगवान लवकुश की पूजा-अर्चना, संगीतमय भजन, अतिथि सम्मान, नामकरण संस्कार, कर्ण छेदन, खेलकूद खो-खो, कुर्सी दौड़,रंगोली, चित्रकारी प्रतियोगिता,मेरिट छात्रों का सम्मान,आरती, और समाज की विभूतियों के जीवन परिचय व प्रेरणादायक वक्तव्य जैसे विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन होंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से सुग्रीव प्रसाद कुशवाहा संभागीय सचिव,संदीप कुशवाहा युवा जिलाध्यक्ष,देवनारायण कुशवाहा परिक्षेत्राध्यक्ष,कमलेश्वर,राम लखन, मोतीलाल, मंगलेश्वर, सत्यनारायण, अखिलेश, आलोक, आनंद राम, विष्णु प्रसाद, विकेश और पिंसू कुशवाहा सहित काफी संख्या में सजातीय बंधु मौजूद रहे।
जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश कुशवाहा ने जानकारी दी कि इस आयोजन में सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बिलासपुर, रायपुर सहित अनेक जिलों से समाजजन बड़ी संख्या में एकत्र होकर जयंती मनाते हैं। इस बार कार्यक्रम संभागीय अध्यक्ष सुखदेव मुनि की अध्यक्षता में संपन्न होगा। समाज के इस वार्षिक आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
