Headlines

नहर मे गिरी कार हादसे मे सेवानिवृत्त कॉलरीकर्मी के पत्नी , बहू और पोते की मौत बिहार पटना के रानी तालाब क्षेत्र की घटना….

CG Samachar24.in

संचालक : – दीपक गुप्ता…✍️

सूरजपुर :- जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी प्रेमचंद सिंह का पुत्र 38 वर्षीय नंदन सिंह शुक्रवार की रात अपनी माँ 55 वर्षीय निर्मला देवी, पत्नी 36 वर्षीय नीतू सिंह, पुत्र 10 वर्षीय अस्तित्व सिंह और पुत्री 12 वर्षीय रिद्धि सिंह के साथ कार क्रमांक सीजी 15 सीयू 5367 से ससुराल बिहार राज्य अंतर्गत वैशाली जिले के महुआ जाने को निकला था।

वहां नंदन के साले की 25वीं सालगिरह का आयोजन था, इसमें पूरे परिवार को शामिल होना था। रात भर की यात्रा के बाद शनिवार प्रात: करीब 5 :15 बजे जब कार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानी तालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास पहुंची, तभी ड्राइव कर रहे नंदन सिंह को झपकी आ गई।

इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे में निर्मला देवी, नीतू सिंह और अस्तित्व सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदन सिंह और रिद्धि सिंह बच गए। दोनों का पटना एम्स में इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर रानी तालाब पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया और औपचारिकताओं के बाद शनिवार देर रात सभी शव बिश्रामपुर पहुंचाए गए आज रविवार को तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार बिश्रामपुर स्थित रेण नदी के मुक्तिधाम में किया गया

हादसे के कुछ ही क्षण पहले प्रेमचंद सिंह ने अपने बेटे नंदन से मोबाइल पर बात की थी। नंदन ने कहा था बस पहुंचने ही वाले हैं पापा। इसके कुछ मिनटों बाद ही यह हादसा हो गया। जब प्रेमचंद सिंह को यह खबर मिली, वे बेसुध हो गए। पत्नी, बहू और इकलौते पोते की मौत की सूचना से वे गहरे सदमे में हैं।

दुर्घटना से बिश्रामपुर के माइनस कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई है। अस्तित्व सिंह डीएवी स्कूल में कक्षा 5 वीं का छात्र था, वह मेधावी था। पूरा परिवार सामाजिक और व्यवहारिक था और कॉलोनी में उनकी प्रतिष्ठा थी।

इस हादसे ने न सिर्फ प्रेमचंद सिंह का संसार छीन लिया, बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। लोगों की भीड़ प्रेमचंद सिंह के घर पर उमड़ पड़ी है। हर किसी की आंखें नम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top